
भागलपुर: शहर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज कुप्पाघाट निवासी रामशरण यादव के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामशरण यादव सुबह अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर खरीदारी के लिए तिलकामांझी इलाके की ओर निकले थे। इसी दौरान जेल रोड पर सामने से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार स्टार बस ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामशरण यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर तिलकामांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस काफी तेज गति में थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह जानलेवा हादसा हुआ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।
उधर रामशरण यादव की असमय मौत से उनके परिजन सदमे में हैं और मोहल्ले में मातम का माहौल है।