
भागलपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को नई दर से पेंशन राशि के अंतरण को लेकर 11 जुलाई को जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज भागलपुर समाहरणालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद दी गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की, जिसमें उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में टाउन हॉल, सभी प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय और राजस्व ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई और सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
टाउन हॉल में मुख्य कार्यक्रम, माननीय मंत्री करेंगे अध्यक्षता
जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम भागलपुर टाउन हॉल में आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री करेंगे।
इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु भागलपुर के माननीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर निगम के महापौर व उप महापौर, पार्षदगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में सचिव, श्रम संसाधन विभाग – श्री दीपक आनंद, जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त समेत अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
जिलेभर में 1830 स्थानों पर होंगे कार्यक्रम
भागलपुर जिले के आंकड़ों के अनुसार:
- 16 प्रखंडों
- 238 ग्राम पंचायतें
- 1575 राजस्व ग्राम
इनके साथ जिला मुख्यालय को मिलाकर कुल 1830 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इन कार्यक्रमों में सभी 6 प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे। यह पहली बार है जब लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन राशि का हस्तांतरण कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा।