
भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे के दौरान रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात तेतरी दोनिया टोला स्थित काली मंदिर के पास, संजय सिंह के ईंट भट्ठा के समीप एक बगीचे में घटी।
मृतक की पहचान दोनिया टोला निवासी सुभाष राय के 28 वर्षीय पुत्र साजन कुमार के रूप में की गई है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि साजन अपने कुछ साथियों के साथ बगीचे में बैठकर स्मैक पी रहा था। इस दौरान पुराने बकाया रुपये को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि साथियों ने उस पर दो गोलियां चला दीं—एक गोली दाहिनी ओर पेट में और दूसरी बाईं ओर पेट में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल साजन को आनन-फानन में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के छोटे भाई राहुल कुमार ने बताया कि वह भी उस वक्त भाई के साथ था, लेकिन साजन के कहने पर वह कुछ देर के लिए घर गया था। उसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
वहीं, पिता सुभाष राय का दावा है कि उनके बेटे की हत्या की साजिश पहले से रची जा चुकी थी। उन्होंने दो दिन पहले ही कुछ संदिग्धों को आपस में इस साजिश की चर्चा करते सुना था, जिसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय लोगों को भी दी थी।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।