
सुल्तानगंज, भागलपुर: सावन के दूसरे सोमवारी के अवसर पर सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ गंगा घाट पर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। गंगा स्नान के दौरान 15 वर्षीय समरजीत कुमार की डूबने से मौत हो गई। वह मैट्रिक का छात्र था और भागलपुर जिले के शिवनंदनपुर निवासी राज कुमार यादव का पुत्र बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार, समरजीत अपने दोस्तों के साथ सावन की आस्था के तहत गंगा स्नान के लिए घाट गया था। स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी मिलते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गई।
मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं।
सावन के इस पावन महीने में घाट पर भारी भीड़ रहती है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की कमी एक बार फिर सवालों के घेरे में है।