
Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मोकामा विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। आयोग ने 1 नवंबर 2025 को आदेश जारी करते हुए बारह (Barh) अनुमंडल से जुड़े तीन अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है।
जारी पत्र के अनुसार, एसडीओ (बाढ़)-cum-रिटर्निंग ऑफिसर चंदन कुमार (BAS) की जगह आईएएस अधिकारी आशीष कुमार (BH:2022) को पदस्थापित किया गया है। वहीं एसडीपीओ बाढ़-1 राकेश कुमार के स्थान पर आरआर अधिकारी आनंद कुमार सिंह (65-2022) को तैनात किया गया है। इसके साथ ही एसडीपीओ बाढ़-2 अभिषेक सिंह को उनके पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके स्थान पर आरआर अधिकारी आयुष श्रीवास्तव (65-2022) को पदस्थापित किया गया है।
आयोग ने इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश भी जारी किए हैं और बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शीघ्र रिपोर्ट मांगी है। आदेश में यह भी उल्लेख है कि एसपी (रूरल) पटना, विक्रम सिहाग का भी तबादला किया जा सकता है और उनके स्थान पर नए अधिकारी की पैनल रिपोर्ट जल्द भेजी जाए।
चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि इस आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट 2 नवंबर दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से भेजी जाए।
यह कदम आयोग की निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया के प्रति सख्त प्रतिबद्धता को दर्शाता है।




