
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए प्रत्याशी मिथुन कुमार ने शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सबौर सहित कई पंचायतों और गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से संवाद किया, आशीर्वाद मांगा और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया।
ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने मिथुन कुमार का जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया और “फिर एक बार, एनडीए सरकार” के नारे गूंजते रहे। लोगों ने कहा कि मिथुन कुमार एक जमीनी और सहज नेता हैं, जो जनता की समस्याओं को नजदीक से समझते हैं और उनके समाधान के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं।
वर्तमान में जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में कार्यरत मिथुन कुमार ने कहा, “नाथनगर की जनता का विश्वास मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। इस बार जनता के आशीर्वाद से एनडीए की जीत निश्चित है। विधायक बनने के बाद मैं क्षेत्र के हर वर्ग — किसान, युवा, महिला और व्यापारी — की जरूरतों को प्राथमिकता दूंगा।”
उन्होंने कहा कि नाथनगर के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर ठोस योजना तैयार की गई है। एनडीए सरकार ने बिहार को नई दिशा दी है, और अब नाथनगर को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ना उनका लक्ष्य है।
मिथुन कुमार के जनसंपर्क अभियान ने एनडीए कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है। स्थानीय लोगों में उनके प्रति बढ़ते समर्थन से नाथनगर का चुनावी माहौल अब धीरे-धीरे एनडीए के पक्ष में मजबूत होता दिख रहा है।




