
भागलपुर, बिहार | 31 October : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडेय ने शुक्रवार को जबरदस्त जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान के दौरान हर गली, हर मोहल्ले और हर वर्ग से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने जनता के बीच विकास, सुशासन और विश्वास का संदेश दिया।
श्री पांडेय ने अपने अभियान की शुरुआत श्री नारायण साह मंडल से की और क्रमशः अलीगंज दुर्गा स्थान, सुबोध शर्मा जी का दुर्गा स्थान, अम्बाबाग, पासी टोला, मिरजानहाट, मोहदीनगर मेन रोड, बाइडिंग रोड, हसनगंज, सिकंदरपुर (पनहट्टा), कशोधन वैश्य पंचायत, बाल्टी कारखाना चौक, अम्बे रोड और जरलाही जैसे इलाकों में आम लोगों से संवाद किया।
हर स्थान पर स्थानीय नागरिकों, व्यवसायियों, महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर स्वागत किया। बातचीत के दौरान लोगों ने सड़कों की बदहाली, जल निकासी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं रखीं। इन मुद्दों पर श्री पांडेय ने भरोसा दिलाया कि एनडीए की सरकार बनने पर भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा —
“भागलपुर की जनता परिवर्तन चाहती है — ऐसा परिवर्तन जो रोजगार, विकास और सुशासन लेकर आए। बिहार में सुशासन की सरकार है, और अब समय है कि भागलपुर भी इस विकास की धारा से पूरी तरह जुड़ जाए। हमारा संकल्प है — सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।”
श्री पांडेय ने यह भी कहा कि वे जीत का माला और पगड़ी तभी पहनेंगे, “जब भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र की जनसमस्याओं का समाधान न कर दूं।”
जनसंपर्क के दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। एनडीए समर्थक नारों, ढोल-नगाड़ों और पोस्टरों के साथ क्षेत्र में माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में ढाल दिया।
अभियान में स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी मौजूदगी ने यह स्पष्ट कर दिया कि इस बार भागलपुर की जनता विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है।




