
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भागलपुर जिले में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जितिन कुमार सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना था। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) चलाया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग लें।
उन्होंने कहा कि जिन वर्गों या व्यक्तियों ने पिछले चुनाव में मतदान नहीं किया, उन्हें विशेष रूप से चिन्हित कर जागरूक किया जाए।
डीएम ने बताया कि अब तक 11 लाख मतदाता पर्चियों का वितरण शेष है, जबकि चार लाख वोटर गाइड पुस्तिकाएं प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि 2 नवंबर तक सभी वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप और गाइड बुकलेट्स का वितरण पूरा कर लिया जाए।
डॉ. चौधरी ने मतदान केंद्रों पर एएमएफ (Accessibility & Minimum Facilities) सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण को सरल बनाने के लिए ईवीएम संचालन, फॉर्म भरने और रिसीविंग सेंटर प्रक्रिया पर छोटे-छोटे वीडियो बनाने का निर्देश दिया ताकि कर्मियों को व्यावहारिक सहायता मिल सके।
डीएम ने सामग्री कोषांग, अभ्यर्थी व्यय कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग की तैयारियों की समीक्षा भी की और चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।




