
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडे ने आज भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त जनसंपर्क अभियान चलाया। श्री नारायण साह मंडल के नेतृत्व में चला यह अभियान क्लबगंज, वारसलीगंज, महमदाबाद, कमलनगर, मोहदीनगर, रामनगर कॉलोनी, बबरगंज, सूर्यलोक कॉलोनी, कुतुबगंज, गायत्री मंदिर शिवपुरी और शीतला स्थान चौक समेत दर्जनों इलाकों तक पहुंचा।
जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की, जिन पर श्री पांडे ने त्वरित समाधान और निरंतर विकास की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि भागलपुर का विकास एनडीए की सर्वोच्च प्राथमिकता है। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास, रोजगार और सुशासन की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए हैं, और अब इस रफ्तार को और तेज किया जाएगा,” उन्होंने कहा।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह, विधानसभा संयोजक विजय साह, मंडल अध्यक्ष उमा भूषण ताती, और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभा में “मोदी-नीतीश और रोहित पांडे के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
रोहित पांडे ने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि भागलपुर के गौरव और बिहार के समग्र विकास का चुनाव है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कमल के फूल पर बटन दबाकर एनडीए को फिर से सशक्त बनाएं।
जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। युवाओं से लेकर महिलाओं तक में जोश स्पष्ट झलक रहा था। लोगों ने एक स्वर में कहा— “भागलपुर में फिर बजेगा विकास का बिगुल, कमल का फूल खिलेगा जरूर।”




