
Bhagalpur Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज भागलपुर के कचहरी चौक पर महागठबंधन का केंद्रीय कार्यालय उद्घाटन के साथ ही राजनीतिक तापमान चढ़ गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने विकास और बदलाव का बिगुल बजाते हुए कहा— “अब वक्त आ गया है कि बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। हमारी सरकार बनेगी, और हर युवा को अपने राज्य में ही अवसर मिलेगा।”
कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष परवेज जमाल, कार्यकर्ता राकेश शर्मा, राजेश सिंह, प्रवीण कुमार, मिंटू कुरैशी, राजद नेता तिरुपति यादव, राजद महिला जिला अध्यक्ष सीमा जायसवाल समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी और “महागठबंधन ज़िंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर में महागठबंधन की लड़ाई किसी व्यक्ति या दल से नहीं, बल्कि जनता के विकास और सम्मान की है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता महागठबंधन को पूर्ण बहुमत से सत्ता में लाकर विकास की नई इबारत लिखेगी।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश सरकार ने बिहार को ठहराव दिया है, अब जनता बदलाव चाहती है। “हम शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊर्जा भरेंगे, ताकि बिहार आत्मनिर्भर बन सके,” उन्होंने कहा।
उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने जीत का संकल्प दोहराया और एक सुर में कहा— “अबकी बार, जनता की सरकार!”




