
Bhagalpur Election News: विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में भागलपुर विधानसभा क्षेत्र (संख्या 156) से सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के उम्मीदवार संजय कुमार यादव ने जनसंपर्क अभियान को नई गति दे दी है। बुधवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ लालूचक, खंजरपुर, बरारी और नरगा सहित कई इलाकों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और अपने समर्थन में दूरबीन छाप पर वोट देने की अपील की।
संजय कुमार यादव ने कहा कि सोशलिस्ट पार्टी इंडिया आम जनता की आवाज बनकर समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा — “आज भी समाज में असमानता, गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याएं जड़ पकड़ चुकी हैं। इनका समाधान सिर्फ एक ईमानदार और जनमुखी सरकार ही कर सकती है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जाति, धर्म या समुदाय से ऊपर उठकर विकास और बदलाव के मुद्दों पर मतदान करें।
जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। महिलाओं और युवाओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और स्थानीय लोगों ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। संजय यादव ने भरोसा दिलाया कि वे भागलपुर को रोजगार, शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में आदर्श मॉडल बनाएंगे।
उन्होंने कहा — “भागलपुर को नई दिशा देने का वक्त आ गया है। अबकी बार जनता बदलाव के मूड में है और मैं इस भरोसे को जिम्मेदारी में बदलने का संकल्प लेकर मैदान में उतरा हूँ।”
संजय यादव ने यह भी कहा कि सोशलिस्ट पार्टी इंडिया की प्राथमिकता युवाओं को रोजगार, किसानों को सम्मान और गरीबों को न्याय दिलाना है। उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर वे चुने जाते हैं, तो हर गली-मोहल्ले की आवाज विधानसभा तक पहुंचेगी।




