
भागलपुर, 23 अक्टूबर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बिहार एनडीए के नेतृत्व में विकास, सुशासन और स्थिरता के पथ पर लगातार अग्रसर है। उन्होंने जोर देकर कहा कि महागठबंधन अब असहाय और बिखरा हुआ दिख रहा है और एनडीए की जीत को रोकने में सक्षम नहीं है।
श्री चौबे ने याद दिलाया कि 2005 से पहले बिहार में महागठबंधन का शासन भय, खौफ, भ्रष्टाचार और अराजकता से भरा था, जिसे जनता ने ‘जंगलराज’ के नाम से याद किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी, उनके सहित एनडीए के कई नेताओं ने उस दौर से बिहार को निकालकर विकास और सुशासन की दिशा दी।
उन्होंने वर्ष 2005 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा मुजफ्फरपुर कांड का उल्लेख करते हुए भागलपुर में की गई सभा को याद किया, जिसने एनडीए की लहर पैदा की और लालू शासन को उखाड़ फेंका।
श्री चौबे ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के प्रयासों से बिहार ने विकास में अद्भुत प्रगति की है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए भ्रष्टाचार और दुराचार से कभी समझौता नहीं करता और जनता इसी सिद्धांत पर बार-बार जनादेश देती रही है।
अंत में श्री चौबे ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता फिर एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देगी और श्री नीतीश कुमार ही एनडीए के मुखिया रहेंगे।