
भागलपुर। 23 अक्टूबर: मां काली की भव्य शोभायात्रा के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड भागलपुर जिला संस्था की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड भवन के उत्तर की ओर सड़क किनारे जल सेवा एवं प्राथमिक सहायता एक दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह सेवा परंपरा संस्था द्वारा लगातार 30 वर्षों से निभाई जा रही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य जिला आयुक्त मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) विपिन कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, जिला आयुक्त (स्काउट) मनीष कुमार सिंह, जिला आयुक्त (रोवर) मनीष कुमार और सीनियर स्काउटर सदानंद मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जहां एक ओर स्काउट-गाइड के सदस्य श्रद्धालुओं को जल और प्राथमिक सहायता प्रदान कर रहे थे, वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। “पहले मतदान, फिर जलपान” के नारे के साथ लगाए गए बैनर और सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहे। श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लिया।
यह सेवा शिविर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक निर्बाध रूप से जारी रहा । शिविर के सफल संचालन में सीनियर रोवर रवि भारती, रोवर स्काउट लीडर अभिषेक आनंद, रोवर सागर कुमार यादव, रेंजर सिमरन, रौशन खातून, गाइड सिमरन, तथा क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय और सर्युदेबी मोहनलाल इंटर स्कूल मीरजानहाट के स्काउट-गाइड दलों ने सक्रिय योगदान दिया।
कार्यक्रम की जानकारी जिला सचिव प्रवीण कुमार झा और जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) विपिन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दी, जिन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड सदस्यों की यह सेवा भावना समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।