
बिहार विधानसभा चुनाव: कहलगांव विधानसभा सीट पर शुक्रवार को चुनावी हलचल अपने चरम पर पहुंच गई। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी रजनीश यादव ने आज हजारों समर्थकों की मौजूदगी में जोरदार प्रदर्शन के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया।
सुबह से ही पूरे कहलगांव में रजनीश यादव के समर्थन में माहौल उत्सव जैसा रहा। ढोल-नगाड़ों की गूंज, झंडों की लहर और जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा। नामांकन जुलूस में हजारों कार्यकर्ता और आम लोग सड़कों पर उतर आए, जिन्होंने “तेजस्वी यादव जिंदाबाद”, “रजनीश यादव आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” जैसे नारों से माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया।
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में रजनीश यादव ने कहा, “कहलगांव की जनता की सेवा करना मेरा संकल्प है। युवाओं, किसानों और मजदूरों की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता होगी।” उन्होंने कहा कि वे जनता के विश्वास और पार्टी नेतृत्व के आशीर्वाद से यह चुनाव लड़ रहे हैं और “तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का सपना कहलगांव से ही साकार होगा।”
रजनीश यादव ने कहा कि वे विकास, रोजगार और शिक्षा को लेकर एक ठोस विजन के साथ जनता के बीच जा रहे हैं। उनका कहना था कि कहलगांव की जनता बदलाव चाहती है और इस बार राजद को प्रचंड बहुमत दिलाने का मन बना चुकी है।
वहीं राजद के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि नामांकन के दिन उमड़ा जनसैलाब इस बात का सबूत है कि कहलगांव की जनता रजनीश यादव के साथ खड़ी है। इस दौरान पूरे दिन एक ही नारा गूंजता रहा — “जनता का बेटा, रजनीश हमारा नेता!”