
Bhagalpur News: भागलपुर विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल चरम पर है। शुक्रवार को शहर का राजनीतिक तापमान उस वक्त और बढ़ गया जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी रोहित पांडे ने सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया।
नामांकन के मौके पर एनडीए गठबंधन के नेता, भाजपा पदाधिकारी और जदयू-हम पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। शहर के विभिन्न इलाकों से कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों, जयकारों और “फिर एक बार मोदी सरकार” के नारों के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन स्थल तक पहुंचे। पूरे इलाके में एक उत्सवी माहौल दिखा — जैसे कोई विजय जुलूस निकल रहा हो।
नामांकन दाखिल करने के बाद रोहित पांडे ने मीडिया से कहा, “भागलपुर की जनता का जो स्नेह और समर्थन मिल रहा है, वह अभूतपूर्व है। इस बार जनता ने मन बना लिया है कि भागलपुर से एनडीए को भारी मतों से विजयी बनाना है।” उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि भागलपुर की जनता का चुनाव है। जनता का आशीर्वाद और विश्वास हमारे साथ है। हम भागलपुर के विकास को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से बिहार में विकास की गति और तेज हुई है। पांडे ने कहा कि आने वाले समय में भागलपुर को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में एक नया मॉडल शहर बनाया जाएगा।
नामांकन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष, जदयू और हम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने एनडीए के भीतर एकजुटता का मजबूत संदेश दिया। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर फूलों की वर्षा कर पांडे का स्वागत किया।
भागलपुर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक माना जा रहा है। भाजपा ने युवा चेहरे रोहित पांडे पर भरोसा जताकर साफ संकेत दिया है कि पार्टी इस बार जोश और जनसमर्थन के बल पर जीत की ओर बढ़ रही है।