
Bhagalpur News: भागलपुर विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा में टिकट की दावेदारी को लेकर सियासी तापमान चरम पर है। भाजपा के लिए यह सीट “प्रतिष्ठा की लड़ाई” बन चुकी है, क्योंकि कांग्रेस के अजीत शर्मा लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं। ऐसे में पार्टी इस बार ऐसा उम्मीदवार उतारना चाहती है जो न सिर्फ सशक्त जनाधार रखता हो बल्कि कांग्रेस के गढ़ में सेंध भी लगा सके।
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक टिकट के लिए कई बड़े नाम रेस में हैं — रोहित पाण्डेय, अर्जित शाश्वत चौबे, डा. प्रीति शेखर, और बंटी यादव। इन सभी ने पटना से लेकर दिल्ली तक संगठन के दरवाज़े खटखटाए हैं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इन दावेदारों की विनिंग पोटेंशियल, जनसंपर्क, और स्थानीय समीकरण के आधार पर फीडबैक जुटाया है।
रोहित पाण्डेय की दावेदारी को सबसे मजबूत माना जा रहा है। संगठन के पुराने और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में उनकी पकड़ ज़मीनी स्तर पर मजबूत है। वहीं अर्जित शाश्वत चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र होने के नाते राजनीतिक पहचान और संसाधनों के दम पर मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि भाजपा नेतृत्व जातीय समीकरणों, मुस्लिम-पिछड़ा वोट बैंक, और महिला मतदाताओं के प्रभाव को ध्यान में रखकर अंतिम निर्णय लेगा। भागलपुर सीट पर जीत का अंतर पिछले चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में रहा है, इसलिए भाजपा इस बार “विनिंग कैंडिडेट” के फार्मूले पर चल रही है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष ने भी संकेत दिए हैं कि “पार्टी इस बार ऐसा चेहरा उतारेगी जो जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ रखता हो और कांग्रेस को सीधी टक्कर दे सके।”
अब सबकी निगाहें भाजपा मुख्यालय पर टिकी हैं — आखिर भागलपुर से भगवा झंडा फहराने का जिम्मा इस बार किसके हाथ में होगा, यह तय करेगा पार्टी का टिकट वितरण।