
भागलपुर, 10 अक्टूबर: पूर्व रेलवे मालदा मंडल के भागलपुर आरपीएफ ने एक बार फिर अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कविगुरु एक्सप्रेस (13015 UP) से 51 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की है। आरपीएफ की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि रेलवे सुरक्षा बल लगातार रेलवे परिसरों में अपराध और तस्करी पर नकेल कसने के लिए सक्रिय है।
जानकारी के अनुसार, 9 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे विश्वसनीय सूचना मिली कि कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर अवनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की योजना बनाई।
रात करीब 7:53 बजे ट्रेन के भागलपुर स्टेशन पहुंचते ही टीम ने सघन जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 के मिडिल फुट ओवरब्रिज के पास एक महिला संदिग्ध अवस्था में दो भारी बैग लेकर घूमती दिखाई दी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को रोका और तलाशी ली।
जांच में किरण देवी (35 वर्ष), निवासी भागलपुर के पास से विभिन्न ब्रांड की 51 बोतल अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹24,150 बताई गई है। पूछताछ के दौरान महिला कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सकी।
आरपीएफ ने मौके पर ही शराब जब्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, भागलपुर को सौंप दिया l।