
Bhagalpur News: भागलपुर में बुधवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रणव कुमार के घर पर विजिलेंस की टीम ने तड़के छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में दर्ज शिकायत के आधार पर पटना से आई 12 सदस्यीय विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई शुरू की है। टीम सुबह से ही प्रणव कुमार के भागलपुर स्थित आवास पर तलाशी ले रही है।
सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस की टीम ने घर के हर हिस्से की बारीकी से जांच शुरू कर दी है — दस्तावेजों, बैंक खातों, जमीन-जायदाद के कागजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को खंगाला जा रहा है। हालांकि छापेमारी के दौरान प्रणव कुमार स्वयं घर पर मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके परिजनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखे हुए है।
जानकारी के अनुसार, प्रणव कुमार वर्तमान में दरभंगा में कार्यरत हैं, जबकि भागलपुर में वे प्रभार संभाल रहे हैं। मूल रूप से वे नवगछिया अनुमंडल के राघोपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं। विजिलेंस को उनके खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने अपनी आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसी आधार पर पटना मुख्यालय से विशेष टीम गठित की गई और बुधवार रात ही टीम भागलपुर पहुंच गई थी।
विजिलेंस सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान अब तक कई अहम दस्तावेज और कुछ संदिग्ध संपत्ति के कागजात मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। टीम जल्द ही दरभंगा स्थित उनके सरकारी आवास और पैतृक घर पर भी छापेमारी कर सकती है।
भागलपुर में विजिलेंस की यह कार्रवाई फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है। इलाके में भारी संख्या में लोग और मीडिया कर्मी मौके पर जुटे हैं। विजिलेंस की टीम ने किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा करने से फिलहाल इनकार किया है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले घंटों में कई और खुलासे हो सकते हैं।