
Bhagalpur News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य में पंचायती राज और सामाजिक बुनियादी ढांचे को नई मजबूती देने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की। उन्होंने 1870 करोड़ रुपए की लागत से बने 829 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन तथा 1823 करोड़ रुपए की लागत से 663 नए पंचायत भवनों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 500 करोड़ रुपए की लागत से मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना अंतर्गत 1000 विवाह मंडपों का शिलान्यास किया गया। इसका सीधा प्रसारण भागलपुर के समीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिखाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि भागलपुर जिले में 27 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन किया गया है। इनमें पीरपैंती प्रखंड के 06, सन्हौला के 05, जगदीशपुर के 03, शाहकुंड के 03, गोराडीह के 02, सुल्तानगंज के 02, नारायणपुर के 02 तथा नाथनगर, इस्माइलपुर, बिहपुर और कहलगांव के 01-01 भवन शामिल हैं। वहीं, 08 पंचायत भवनों का शिलान्यास भी हुआ, जिनमें सुल्तानगंज के 03 और अन्य प्रखंडों के एक-एक भवन शामिल हैं।
डॉ. चौधरी ने कहा कि पंचायत सरकार भवन गांवों के प्रशासनिक कार्यों को सुचारू बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे और ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
साथ ही, मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना अंतर्गत भागलपुर में 21 विवाह मंडपों का शिलान्यास किया गया। इनमें गोराडीह के 08, जगदीशपुर के 05, पीरपैंती के 02 तथा सुल्तानगंज, खरिक, नाथनगर, इस्माइलपुर, बिहपुर और कहलगांव के एक-एक विवाह मंडप शामिल हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इन मंडपों से ग्रामीण क्षेत्रों में शादी-विवाह और अन्य पारिवारिक व सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में बड़ी सहूलियत मिलेगी।
इस मौके पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल और गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भी संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस कदम को ग्रामीण विकास और सामाजिक समरसता की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, उपाध्यक्ष डॉ. प्रणय कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीण विकास को नई दिशा देने वाली यह पहल न केवल पंचायतों को सशक्त बनाएगी बल्कि गांवों में सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी मजबूत आधार तैयार करेगी।