
भागलपुर: पोलियो जैसी घातक बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में शनिवार को भागलपुर में आगामी पोलियो उन्मूलन अभियान से संबंधित प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अमर राज और यूनिसेफ के एसएमसी अमित कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ।
12 अक्टूबर से शुरू होगा पोलियो उन्मूलन अभियान
सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि प्लस पोलियो उन्मूलन अभियान 12 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 16 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान जन्म से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त बी-टीम का कार्यक्रम 18 अक्टूबर को आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि अभियान का लक्ष्य जिले के प्रत्येक बच्चे तक पहुँचकर उन्हें सुरक्षित बनाना है।
प्रशिक्षण से बढ़ेगी अभियान की सफलता
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी पीएचसी स्तर पर बीएलटीएफ टीम, सुपरवाइजर एवं फील्ड टीमों का प्रशिक्षण आवश्यक है। साथ ही सभी ब्लॉकों में पोलियो अभियान का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा और व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि हर परिवार तक इसकी जानकारी पहुँच सके।
विशेषज्ञों ने दी स्लाइड प्रेजेंटेशन के जरिए जानकारी
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अमर राज, यूनिसेफ के एसएमसी अमित कुमार, पीसीआई के आनंद कुमार और यूएनडीपी के संदीप सिंह ने स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। इसमें पोलियो अभियान के दौरान टीम प्रबंधन, निगरानी, रिपोर्टिंग और जनसंपर्क से जुड़े अहम बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।
बड़ी संख्या में पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी शामिल
इस अवसर पर सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ फील्ड मॉनिटर, यूनिसेफ के बीएमसी, डीडीओ आशुतोष कुमार और हेड क्लर्क सुमन कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और अधिकारी मौजूद रहे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने न केवल स्वास्थ्यकर्मियों को पोलियो अभियान की बारीकियों से अवगत कराया बल्कि जिले में आगामी पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए ठोस आधार भी तैयार किया।