
भागलपुर, 24 सितंबर।भागलपुर जिले के माहियामा स्थित संन्होला थाना क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। 23 वर्षीय युवक गुलशन कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि गुलशन नहाने के लिए गांव के पास स्थित तालाब में गया था। लेकिन वह तैरना नहीं जानता था और तालाब की गहराई लगभग 9 फीट से अधिक होने के कारण गहराई में चला गया। देखते ही देखते वह पानी में डूब गया और बाहर नहीं निकल सका।
गुलशन के परिजनों के अनुसार वह आईटीआई की तैयारी कर रहा था। उसके पिता दिल्ली में रहकर दैनिक मजदूरी करते हैं। चार भाई-बहनों में गुलशन सबसे बड़ा था और परिवार की उम्मीदों का सहारा माना जाता था। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
ग्रामीणों और परिजनों ने सूचना मिलते ही तालाब के किनारे पहुंचकर खोजबीन शुरू की। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुलशन के बड़े पिताजी श्रवण कुमार ने बताया कि जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, परिजन और ग्रामीण तुरंत तालाब की ओर दौड़े और खोज शुरू कर दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। श्रवण कुमार ने कहा कि यह हादसा पूरे परिवार और गांव के लिए असहनीय पीड़ा लेकर आया है।
गांव में गुलशन की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को मुआवजा और मदद की मांग की है।