
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड के फतेहपुर में सोमवार की शाम अचानक तनाव का माहौल बन गया। मामूली विवाद ने सामुदायिक रंग ले लिया और देखते ही देखते दो समुदाय आमने-सामने आ गए। स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खुद मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना की शुरुआत फतेहपुर बाजार में हुई, जब एक बाइक सवार युवक और टोटो चालक के बीच साइड मांगने को लेकर कहासुनी हो गई। पहले तो बात गाली-गलौज तक सीमित रही, लेकिन कुछ ही मिनटों में दोनों पक्षों में हाथापाई और पथराव शुरू हो गया। देखते-देखते भीड़ जुट गई और विवाद ने सामुदायिक तनाव का रूप ले लिया।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन स्थिति गंभीर होती देख उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। एसएसपी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और खुद कमान संभालते हुए लोगों को समझाया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और इलाके में फ्लैग मार्च निकालकर गश्त तेज कर दी।
इस झड़प में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। घटना के बाद से बाजार की दुकानें समय से पहले बंद हो गईं और लोग घरों में सिमट गए। हालांकि, पुलिस की सक्रियता से हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी सूरत में शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी। उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, सदर एसडीओ विकास कुमार और सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
प्रशासन ने अफवाहों से बचने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। पुलिस का दावा है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और लोगों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए लगातार गश्त और फ्लैग मार्च जारी रहेगा।