
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरान गांव में मंगलवार को पारिवारिक जमीन विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। घर के रास्ते को लेकर चार भाइयों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई। इस झगड़े में धनराज ठाकुर और उनकी पुत्री अंशु कुमारी बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक बागेश्वर ठाकुर की संपत्ति को लेकर उनके चार बेटों के बीच वर्षों से तनाव चला आ रहा है। कई बार विवाद के हालात बने, लेकिन सोमवार को रास्ते को लेकर हुई कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया। आरोप है कि पवन कुमार और कुंदन कुमार ने अपने ही रिश्तेदार धनराज ठाकुर और उनकी बेटी अंशु पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल धनराज ठाकुर दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन विजय ठाकुर ने बताया कि परिवार में लंबे समय से जायदाद को लेकर कलह बनी हुई थी, लेकिन अब स्थिति जानलेवा हो चुकी है।
घटना की सूचना मिलते ही अकबरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक विवादों से उपजे हिंसक माहौल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पंचायत या प्रशासन दखल देता तो शायद यह घटना टल सकती थी।