
Bhagalpur News: भागलपुर के विक्रमशिला पुल पर कल शाम करीब 5 बजे दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार पुल के 29 नंबर पाया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक काफी तेज गति से आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे दंपत्ति की मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ा और वे हादसे का शिकार हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल पति ने अस्पताल में बताया कि घटना कुछ ही सेकंड में घट गई। “हमें समझ ही नहीं आया कि ट्रक कितनी स्पीड में था,” उन्होंने रोते हुए कहा।
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल और घटनास्थल पर रो-रोकर बेहाल दिखे। वहीं स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क गया और उन्होंने कुछ देर के लिए पुल पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और ट्रक को बरारी थाना पुलिस ने जप्त कर लिया।
इस हादसे ने एक बार फिर विक्रमशिला पुल की बदहाल यातायात व्यवस्था और तेज रफ्तार वाहनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल पर आए दिन इसी तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने मांग की है कि पुल पर यातायात नियंत्रण और स्पीड चेकिंग की ठोस व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।