
Bhagalpur News: भागलपुर शहर के भीखनपुर इलाके में रेलवे गुमटी नंबर एक पर बनाए जा रहे अंडरपास को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने अंडरपास के मौजूदा डिजाइन पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा है कि रेलवे द्वारा तैयार की गई योजना पूरी तरह गलत है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस डिजाइन पर ही काम आगे बढ़ाया गया तो करीब दो हजार से अधिक लोगों की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित होगी। लोगों को न केवल आने-जाने में परेशानी होगी बल्कि उनके घरों और दुकानों के अस्तित्व पर भी संकट मंडरा जाएगा।
ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर भीखनपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन शुरू कर दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुटकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसी बीच आज भागलपुर के सांसद अजय मंडल भी विरोध स्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आपत्तियों को सुना। सांसद ने मालदा डीआरएम से मोबाइल पर बात की और इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि रेलवे के मौजूदा डिजाइन में खामियां हैं और इसमें बदलाव होना चाहिए ताकि जनता की परेशानी कम हो।
सांसद अजय मंडल ने कहा कि अंडरपास का निर्माण जनता की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे स्थानीय लोगों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन में जरूरी सुधार करें।
आपको बता दें कि हाल ही में पूर्वी रेलवे ने इस इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया था, जिसके बाद अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई है। लेकिन मौजूदा विवाद ने निर्माण कार्य पर सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे विकास कार्य के विरोधी नहीं हैं, लेकिन किसी भी कीमत पर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी और सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे। अब देखना यह होगा कि रेलवे ग्रामीणों की मांगों पर कितना अमल करता है और अंडरपास निर्माण की दिशा किस रूप में आगे बढ़ती है।