
भागलपुर, 18 सितंबर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चुनाव संबंधी कार्यों की शुरुआत हो गई है। इसी क्रम में आज भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अधिकारियों के साथ जीरो माइल स्थित महिला आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया। यही वह स्थान है जहां चुनाव के दौरान स्ट्रांग रूम बनाया जाता है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कॉलेज परिसर का बारीकी से जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, निगरानी व्यवस्था और आवागमन की सुविधा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि स्ट्रांग रूम तक पहुंचने का मार्ग पूरी तरह सुरक्षित और सुगम होना चाहिए ताकि मतपेटियों की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न आए।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, पर्याप्त बिजली आपूर्ति और सुरक्षा बलों की तैनाती की स्पष्ट योजना बनाई जाए। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम विकास कुमार सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी को जिम्मेदारी के साथ चुनावी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में प्रशासनिक स्तर पर लगातार बैठकें होंगी और प्रत्येक प्रखंड स्तर पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि भागलपुर में चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न होंगे।