
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र के खुटाहा गांव में वाहन पार्किंग को लेकर बड़ा विवाद हो गया। मामूली कहासुनी ने देखते-ही-देखते हिंसक रूप ले लिया और दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, खुटाहा गांव निवासी पवन यादव रोज की तरह अपना टेंपो रंजीत यादव की जमीन के सामने पार्क कर घर जा रहे थे। इस पर रंजीत यादव ने आपत्ति जताई और गाली-गलौज करने लगे। जब पवन यादव ने इसका विरोध किया तो मामला बढ़ गया। आरोप है कि रंजीत यादव अपने दो भाइयों के साथ मिलकर पवन यादव पर लाठी-डंडे से टूट पड़ा। इस दौरान पवन यादव को सिर में गंभीर चोट आई, उनका हाथ टूट गया और शरीर के कई हिस्सों में भी चोटें आईं।
घटना को लेकर पवन यादव की पत्नी लूसी देवी ने पुलिस को आवेदन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नरसिंह यादव के पुत्र सुजीत कुमार, अजीत यादव और देव कुमार यादव ने उनके पति को जान से मारने की नीयत से बेरहमी से पीटा। लूसी देवी का कहना है कि आरोपी अक्सर दबंगई करते हैं और हथियार लेकर इलाके में डर का माहौल बनाते रहते हैं।
इधर, घायल पवन यादव ने भी बताया कि रोजाना की तरह वह टेंपो पार्क कर घर जा रहे थे, तभी रंजीत यादव और उसके दो भाई पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। बाईपास थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्किंग विवाद पहले भी कई बार उठा है, लेकिन इस बार मामला खून-खराबे तक पहुंच गया। पुलिस की जांच और कार्रवाई पर अब ग्रामीणों की नजरें टिकी हुई हैं।