
Bhagalpur News: चार बिहार बटालियन के कैडेटों ने ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन कर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन किया। इस सफलता पर सोमवार को बटालियन मुख्यालय में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल ने विजयी कैडेटों को सम्मानित किया।
गौरतलब है कि ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप का आयोजन 2 सितंबर से 12 सितंबर तक दिल्ली में किया गया था। इस कैंप में देशभर के 17 डायरेक्टरेट के कैडेटों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भागलपुर ग्रुप के अंतर्गत आने वाली चार बिहार बटालियन के कई कैडेटों ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कैडेट मनीष कुमार (एसएसवी कॉलेज) और विद्या कुमारी (महादेव सिंह कॉलेज) ने ऑब्सटेकल और टेंट पिचिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं केकेएम कॉलेज जमुई के कैडेट प्रशांत कुमार और अर्पित कुमार तथा टीएनबी कॉलेज, भागलपुर के कैडेट रमन सत्यार्थी, संजीव कुमार, तुलसी कुमारी और सोनाली कुमारी ने मैप रीडिंग प्रतियोगिता में अपनी बटालियन का परचम लहराया।
इन सफलताओं के पीछे चार बिहार बटालियन के प्रशिक्षकों का अहम योगदान रहा। कैडेटों को तैयार करने में कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल के साथ सूबेदार गोपाल कृष्ण, बटालियन हवलदार मेजर संजय सिंह, हवलदार हिकमत थापा और जीसीआई पुष्पा कुमारी की विशेष भूमिका रही। प्रशिक्षकों की मेहनत और मार्गदर्शन से कैडेटों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई।
गोष्ठी में कैडेटों को सम्मानित करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल ने कहा कि ऐसे आयोजन कैडेटों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करना किसी भी कैडेट के लिए गर्व की बात है और इससे अन्य युवा कैडेटों को भी प्रेरणा मिलेगी।
इस मौके पर बटालियन के अन्य अधिकारी और कैडेट भी मौजूद रहे। सभी ने विजेता कैडेटों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चार बिहार बटालियन की इस उपलब्धि ने भागलपुर ग्रुप के साथ पूरे बिहार-झारखंड के लिए गौरव का क्षण प्रदान किया है।