
Bihar News: बिहार में ऊर्जा क्षेत्र को नई मजबूती देने के लिए अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) और बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीजीसीएल) के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत अदाणी पावर भागलपुर जिले के पीरपैंती में बनने वाले नये अतुल्य सुपर क्रिटिकल प्लांट से 2400 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेगी।
कंपनी ने 25 साल की पावर सप्लाई एग्रीमेंट (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत बिजली आपूर्ति की जाएगी। यह समझौता बीएसपीजीसीएल द्वारा एपीएल को दिए गए एलओए (लेटर ऑफ अवॉर्ड) का अगला चरण है। यह प्रोजेक्ट उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से जारी किया गया है।
अदाणी पावर ने यह प्रोजेक्ट 6.075 रुपये प्रति यूनिट की सबसे कम दर पर पेश कर हासिल किया है। करीब 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) की लागत से इस विशाल परियोजना का निर्माण होगा। इसमें 800-800 मेगावाट की तीन यूनिटें लगाई जाएंगी और उससे जुड़ी आधारभूत संरचना भी तैयार की जाएगी। यह परियोजना “डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट (डीबीएफओओ)” मॉडल के तहत विकसित होगी।
इस पावर प्लांट के लिए कोयले की आपूर्ति का प्रबंध भारत सरकार की ‘शक्ति नीति’ के तहत किया जाएगा। निर्माण चरण में इस परियोजना से 10 से 12 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि संचालन शुरू होने पर करीब 3,000 लोगों को स्थायी रोजगार प्राप्त होगा।
कंपनी का लक्ष्य है कि अगले 60 महीनों के भीतर यह पूरा प्लांट पूरी तरह चालू कर दिया जाए। इसके संचालन के बाद बिहार की बिजली जरूरतों की बड़ी हिस्सेदारी इस परियोजना से पूरी होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस समझौते से राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
ऊर्जा क्षेत्र में यह कदम न केवल बिहार की बिजली आपूर्ति को स्थिर और भरोसेमंद बनाएगा, बल्कि राज्य में बड़े निवेश और रोजगार अवसर भी पैदा करेगा। अदाणी पावर का कहना है कि यह प्रोजेक्ट बिहार को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।