
Bhagalpur News: भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय के निर्देश पर मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में गुरुवार को स्वास्थ्य सेवाओं का गहन निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण हाल के दिनों में लगातार मिल रही शिकायतों और मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किया गया।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हेमशंकर शर्मा और अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार चिकित्सकों की टीम के साथ मौजूद रहे। आयुक्त ने सभी वार्डों, ओपीडी, आपातकालीन सेवाओं और अस्पताल में उपलब्ध लाइफ सपोर्ट सिस्टम का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने विशेष रूप से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और उनकी समस्याओं के समाधान पर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति, वार्डों में बिस्तरों की उपलब्धता, उपकरणों की कार्यक्षमता और दवाओं की उपलब्धता की भी जांच की।
निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर अव्यवस्था और मरीजों की शिकायतें सामने आईं, जिस पर आयुक्त ने तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल क्षेत्रीय स्तर पर सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है और यहां आने वाले मरीजों को सर्वोत्तम सुविधा मिलनी चाहिए।
आयुक्त ने प्रिंसिपल और अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया कि सभी विभागों में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, मरीजों के लिए दवा वितरण व्यवस्था को सुचारू रखने, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने और शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
इस निरीक्षण से उम्मीद जताई जा रही है कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में जल्द ही ठोस सुधार होगा। प्रशासन का मानना है कि नियमित मॉनिटरिंग और जवाबदेही तय करने से मरीजों को बेहतर और पारदर्शी स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकेंगी।