
भागलपुर, 10 सितंबर: महिला एवं बाल विकास निगम की महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति योजना के तहत आज भागलपुर जिले में चयनित छह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। समाहरणालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अपने कर-कमलों से अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी।
मिशन शक्ति योजना का उद्देश्य महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाना तथा रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को न केवल रोजगार का अवसर मिलता है, बल्कि वे समाज में बदलाव लाने की दिशा में भी योगदान देते हैं।
चयनित अभ्यर्थी और पद
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पदों के लिए कुल छह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें –
- रितु कुमारी, पिता- फ़ौदारी राजक, मोहिउद्दीनपुर, जगदीशपुर – बहुउद्देशीय कर्मी
- राजकुमार, पिता- विजय दास, मिर्जानहाट – डाटा एंट्री ऑपरेटर
- पवन कुमार शर्मा, पिता- गोपाल कृष्ण शर्मा, मिर्जानहाट – लेखा सहायक
- अभिषेक सुमन, पिता- जयप्रकाश पंडित, शिसया, कटिहार – वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ
- मोना कुमारी, पिता- नंद किशोर शाह, राजगुरु, तारापुर – केंद्र प्रशासक
- संजय कुमार भारतीय, पिता- मनोज कुमार मंडल, सामुखिया मोड़, बांका – कंप्यूटर ज्ञानयुक्त कार्यालय सहायक
कार्यक्रम का माहौल
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने नए अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उन्हें पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति योजना केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि यह समाज में कमजोर तबकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के उत्थान का माध्यम भी है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, डीपीओ आईसीडीएस अनुपमा कुमारी सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने चयनित अभ्यर्थियों को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएँ दीं और बेहतर कार्य करने का आह्वान किया।