
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के इमामपुर पंचायत अंतर्गत मोहिबलीचक वार्ड नंबर-3 में जलमीनार निर्माण कार्य पर विवाद खड़ा हो गया है। पीएचईडी विभाग द्वारा सरकारी जमीन पर छोटा जलमीनार बनाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन स्थानीय व्यक्ति राजा ने उक्त जमीन को अपनी संपत्ति बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और बड़ी संख्या में महिला-पुरुष हबीबपुर थाना पहुंचे। उन्होंने राजा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई और जलमीनार का काम फिर से शुरू कराने की मांग की।
ग्रामीण महिलाओं में शामिल तनुजा परवीन ने बताया कि वार्ड नंबर-3 में 100 से अधिक घर हैं और यहां लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है। स्थिति इतनी गंभीर है कि आज भी लोगों को दूर-दराज से पानी ढोकर लाना पड़ता है। कई बार पंचायत और विभाग को आवेदन देने के बावजूद जब कोई समाधान नहीं मिला, तो आखिरकार विभाग ने मोहिबलीचक में जलमीनार बनाने की योजना स्वीकृत की।
गांव में काम शुरू होते ही लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अचानक जमीन विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित जमीन सरकारी है और यहां जलमीनार बनने से पूरे वार्ड की प्यास बुझ जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजा नामक व्यक्ति जानबूझकर सरकारी कार्य में बाधा डाल रहा है ताकि ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़े।
शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस विवाद का शीघ्र समाधान हो और जलमीनार निर्माण का काम हर हाल में जारी रखा जाए। महिलाओं ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में पानी की समस्या और विकराल रूप ले लेती है। यदि समय पर जलमीनार नहीं बना तो गांव की स्थिति और बिगड़ जाएगी।
इस संबंध में हबीबपुर थानाध्यक्ष पंकज ने बताया कि जमीन की जांच कराई जाएगी। यदि यह सरकारी जमीन पाई गई तो जलमीनार का निर्माण किसी भी हालत में रोका नहीं जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उचित कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी सरकारी कार्य में बाधा डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मोहिबलीचक की इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बुनियादी सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को अब भी संघर्ष करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की उम्मीदें अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।