
पूर्णिया: पूर्णिया जिले के भवानीपुर प्रखंड के लाठी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में गंगोत्री समाज का एक दिवसीय भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। गंगोत्री जागरण मंच के बैनर तले हुए इस ऐतिहासिक आयोजन में पूर्णिया सहित आसपास के कई जिलों से समाज के लोग, सम्मानित अतिथि और विशिष्ट जनों ने भाग लिया।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य गंगोत्री समाज के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और समाजिक जागरूकता के प्रति प्रेरित करना था। वक्ताओं ने समाज के युवाओं को हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने हक-अधिकार की लड़ाई एकजुट होकर लड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान गौ माता समाज से जुड़े महान ऋषि-मुनि जान्हवी जी के जीवन और योगदान पर भी प्रकाश डाला गया।
गंगोत्री जागरण मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा अर्पणा कुमारी भले ही व्यस्तताओं के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाईं, लेकिन उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा का संदेश पूरे आयोजन में महसूस किया गया। मंच के संस्थापक डॉक्टर प्रमोद कुमार मंडल ने भी राष्ट्रीय अध्यक्षा के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता उनके नाम समर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रुपौली विधानसभा की पूर्व विधायक बीमा भारती ने कहा कि गंगोत्री समाज को शिक्षा और राजनीति दोनों में अपनी ताकत दिखानी होगी और आगामी चुनाव में ऐसे प्रतिनिधियों को चुनना चाहिए जो समाज के सुख-दुख में साथ खड़े हों। सम्मेलन में रानी भारती, मुखिया पिंकी जी, अशोक मंडल, अर्जुन मंडल, प्रो. अर्जुन मंडल, जागेश्वर मंडल, राजकुमार मंडल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया परमानंद मंडल ने की और उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन गंगोत्री समाज की नई दिशा और नए संकल्प का प्रतीक है। पूरे दिन चले इस आयोजन में समाज को सुदृढ़ बनाने, राजनीतिक विमर्श और आने वाले समय में एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।
पूर्णिया के भवानीपुर में आयोजित यह ऐतिहासिक सम्मेलन गंगोत्री समाज के लिए शिक्षा, रोजगार और एकता की दिशा में एक नया अध्याय साबित हुआ।