
भागलपुर : इस बार मारवाड़ी पाठशाला परिसर में दुर्गा पूजा पंडाल अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित प्रसिद्ध स्वामी नारायण मंदिर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। 70 फीट ऊंचा और 70 फीट चौड़ा यह पंडाल श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगा।
पंडाल निर्माण में करीब 12 कुशल कारीगर जुटे हुए हैं, जो लगातार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इस भव्य पंडाल के निर्माण में लगभग 2000 बांस एवं अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। आयोजन समिति का कहना है कि यह पंडाल न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होगा बल्कि कला और संस्कृति का भी अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा।
पंडाल के साथ-साथ आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जाएगी। रंग-बिरंगी रोशनी और लेजर लाइटिंग से पूरा परिसर जगमगाएगा। इसके अतिरिक्त भव्य प्रतिमा और आकर्षक सजावट भक्तों के मन को मोह लेगी। समिति की ओर से बताया गया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्य आयोजक मंडली ने बताया कि इस बार पंडाल को पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर भी विशेष ध्यान रखा गया है। बांस और कपड़े से बने इस पंडाल में प्लास्टिक और थर्माकोल जैसी हानिकारक सामग्रियों का प्रयोग नहीं किया गया है। इसके अलावा, पूजा पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने, पानी और प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई है।
डॉ. डी पी सिंह, मुख्य संरक्षक ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी मारवाड़ी पाठशाला में आयोजित दुर्गा पूजा पूरे शहर के लिए गर्व और आकर्षण का विषय होगी। वहीं, संयोजक जयराम प्रसाद ने बताया कि समिति के सदस्य पूरे उत्साह के साथ पंडाल निर्माण में जुटे हैं और लोगों से अपील की है कि वे परिवार सहित पूजा में शामिल होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
पिछले साल बनाए गए श्रीराम मंदिर जैसे पंडाल ने लोगों का दिल जीत लिया था और इस बार का पंडाल भी वैसी ही भव्यता का अहसास कराएगा। श्रद्धालु बेसब्री से इस अद्भुत पंडाल के दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।