
मुंबई, 6 सितम्बर 2025। इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन (IRFU) ने चीन के होह्होट में 13-14 सितम्बर को होने वाली एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-18 रग्बी 7s चैम्पियनशिप 2025 के लिए अंडर-18 बॉयज़ और गर्ल्स टीमों की घोषणा कर दी है। यह चयन कोलकाता स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेताजी सुभाष ईस्टर्न सेंटर में 1 अगस्त से चल रहे गहन राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के बाद किया गया।
टीम चयन में खेेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (बिहार) और जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप 2025 (देहरादून) की अहम भूमिका रही। इन घरेलू प्रतियोगिताओं ने नए खिलाड़ियों को पहचान दिलाने और राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
IRFU अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा, “हमारी अंडर-18 टीमें भारतीय रग्बी का भविष्य हैं। यह चैम्पियनशिप खिलाड़ियों को एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों से भिड़ने का अवसर देगी। मुझे विश्वास है कि यह युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करेंगे।”
इस वर्ष बॉयज़ टीम पूल-ए में हांगकांग चाइना, चीन और क़तर से भिड़ेगी। वहीं गर्ल्स टीम पूल-डी में मलेशिया, जापान और उज्बेकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ उतरेगी।
बॉयज़ टीम की कप्तानी ओडिशा के बिद्याधर माझी करेंगे और उप-कप्तान होंगे बिहार के सागर प्रकाश। कई खिलाड़ी पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतरेंगे, जिनमें पुष्पेंद्र, प्रणव विलास गवित, अरुण प्रजापत, प्रियांशु कुमार और आत्मा मुर्मू शामिल हैं। वहीं अजित नाग, भरत किसन, चरन हेम्ब्रम और गोल्डन कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी स्क्वॉड में मौजूद हैं। कप्तान माझी ने कहा, “भारत का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। हमारी तैयारी शानदार रही है और हम आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगे।”
गर्ल्स टीम की कप्तानी बिहार की अंशु कुमारी और उप-कप्तानी राजस्थान की मुस्कान पिपलोड़ा करेंगी। इस बार अनीता मुर्मू, सुशीला, अनुष्का, समृद्धि और रायमणी मुर्मू पहली बार चयनित हुई हैं। वहीं अंडर-20 टीम से लौटीं आरती कुमारी, अल्पना कुमारी, मामली सिंह और अन्य खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगी। कप्तान अंशु ने कहा, “यह मेरे सपनों का पल है। हम आत्मविश्वास के साथ बड़ी टीमों का सामना करेंगे और निडर होकर खेलेंगे।”
कोचिंग स्टाफ में बॉयज़ टीम की जिम्मेदारी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई 7s स्टार सैमुअल मायर्स और पूर्व भारतीय कप्तान वाहबिज भरूचा के पास होगी। वहीं गर्ल्स टीम को कियानो फोरी और अरुण डागर ट्रेनिंग देंगे।
यह टूर्नामेंट भारतीय रग्बी के लिए बड़ी परीक्षा और उभरते खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।