
मोतिहारी, 06 सितंबर: पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि बाजार में शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। एक शादीशुदा युवती अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गई और जमकर हंगामा करने लगी। लड़की बार-बार टावर से कूदकर जान देने की धमकी दे रही थी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, लड़की हरसिद्धि बाजार निवासी भारत गुप्ता की बेटी है। एक साल पहले उसकी शादी बड़े ही धूमधाम से की गई थी। लेकिन शादी के बाद से ही वह अपने ससुराल में रहने के बजाय लगातार मायके में रह रही थी। परिजनों का कहना है कि इसको लेकर पारिवारिक और सामाजिक दबाव काफी बढ़ गया था। हाल ही में इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ससुराल पक्ष के बीच पंचायत भी हुई थी, लेकिन लड़की ने साफ कहा था कि वह ससुराल नहीं जाएगी।
शनिवार को अचानक लड़की हरसिद्धि बाजार के मोबाइल टावर पर चढ़ गई और वहां से चिल्लाने लगी कि वह ससुराल नहीं जाना चाहती और मर जाना ही उसके लिए बेहतर है। उसकी आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग बाजार में इकट्ठा हो गए। लोग हैरान थे कि आखिर युवती ऐसा कदम क्यों उठा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही हरसिद्धि थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी लगातार लड़की को समझाने और सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश करते रहे, लेकिन लड़की टावर से उतरने को तैयार नहीं हुई। वह बार-बार शोले फिल्म के धर्मेंद्र की तरह टावर से ही मरने की बात दोहराती रही।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती मानसिक तनाव में है और पारिवारिक दबाव के कारण उसने यह कदम उठाया है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने युवती को शांत कराने के लिए मनोविज्ञान विशेषज्ञ और महिला पुलिसकर्मियों को बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है।
इस घटना के कारण हरसिद्धि बाजार में घंटों अफरा-तफरी मची रही। लोगों ने पुलिस से अपील की है कि लड़की की समस्या को संवेदनशीलता से सुलझाया जाए ताकि वह किसी भी तरह का गलत कदम न उठाए। फिलहाल, पुलिस लगातार युवती को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश कर रही है।