
भागलपुर, 5 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर गोराडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गोराडीह ने किया। इस दौरान भारत के महान शिक्षाविद् एवं देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी गई। उनके चित्र पर बीडीओ द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले आठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों के योगदान को न केवल विद्यार्थियों बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया गया। सम्मानित शिक्षकों ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और विद्यार्थियों को शिक्षा को जीवन का आधार मानने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर प्रखंड कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। बीडीओ ने कहा कि शिक्षा और पर्यावरण, दोनों ही समाज के भविष्य को सुरक्षित बनाने में समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। शिक्षक जहाँ ज्ञान और संस्कार देकर समाज को दिशा दिखाते हैं, वहीं वृक्षारोपण जीवन को सुरक्षित रखने का संदेश देता है।
शिक्षक दिवस के इस अवसर पर प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम ने न केवल शिक्षकों के योगदान को सम्मानित किया बल्कि नई पीढ़ी को शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण का महत्व भी समझाया। कार्यक्रम में प्रखंड के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।