
पटना/गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गया जिले के बेलागंज स्थित पड़ाव मैदान में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पितृपक्ष मेला-2025 की तैयारियों, प्रगति यात्रा के दौरान हुई घोषणाओं और विकास कार्यों के शिलान्यास के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से बातचीत का अवसर मिलना खुशी की बात है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 2005 में सरकार बनने के बाद से बिहार ने विकास की नई रफ्तार पकड़ी है। कानून का राज कायम हुआ है और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और आधारभूत संरचना पर विशेष ध्यान दिया गया है। सात निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली, नल का जल, शौचालय और पक्की सड़क की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में युवाओं को 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य था, जबकि अब तक 10 लाख नौकरियाँ और 39 लाख रोजगार उपलब्ध कराए जा चुके हैं। आने वाले समय में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का संकल्प लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का बजट लगातार बढ़ा है। 2005-06 में 28 हजार करोड़ रुपये का बजट था, जो आज बढ़कर 3 लाख 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। हाल ही में लिए गए निर्णयों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं की पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है, जिससे 1.12 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है और इच्छुक घरों में सोलर पैनल लगाने की योजना शुरू की गई है।
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” की शुरुआत की गई है, जिसके तहत हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। सफल उद्यमियों को 2 लाख रुपये तक अतिरिक्त सहयोग मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए विशेष आर्थिक सहायता दी जा रही है। बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होना राज्य के लिए गौरव की बात है।
गया जिले में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुल-पुलियों, सड़कों, शिक्षा संस्थानों, पेयजल योजनाओं और धार्मिक स्थलों के विकास से यह जिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी तबकों का विकास सरकार की प्राथमिकता है और आने वाले चुनावों में कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, विधायक मनोरमा देवी समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।