
पटना/गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गया जिले के चाकंद उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 899.46 करोड़ रुपये लागत की 10 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया। ये योजनाएँ मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित हैं और गया जिला के विकास को नई दिशा देने वाली साबित होंगी।
मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलान्यास करते हुए जिन योजनाओं की आधारशिला रखी उनमें 349 करोड़ 22 लाख रुपये लागत से मुफस्सिल मोड़ पर फ्लाईओवर का निर्माण, 90 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से गया-मानपुर रेलखंड पर आरओबी (बागेश्वरी गुमटी) का निर्माण और 104 करोड़ 72 लाख रुपये लागत से गया-परैया-गुरारू-औरंगाबाद-रफीगंज मार्ग का चौड़ीकरण शामिल है। इसके अलावा 119 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से इमामगंज-कोठी-सलेया मार्ग का चौड़ीकरण, 58 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बेलथू ग्राम में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण, 41 करोड़ 60 लाख रुपये से कंडी नवादा पार्क एवं सिलौंजा पार्क का विकास और 14 करोड़ 52 लाख रुपये से इमामगंज में डिग्री कॉलेज की स्थापना की भी शुरुआत हुई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बेला-पनारी पथ का निरीक्षण किया और 39 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही, उन्होंने बारा बांध के जीर्णोद्धार (3 करोड़ 61 लाख रुपये) और बतसपुर वियर योजना (77 करोड़ 60 लाख रुपये) के अंतर्गत मोराटाल मुक्त पईन के चौड़ीकरण एवं पुनर्स्थापन कार्य का भी उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने लाभुक संवाद कार्यक्रम में पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों और अन्य लाभार्थियों से बातचीत की। उपस्थित लोगों ने वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे आर्थिक मदद मिली है और लोग बचत राशि का उपयोग अन्य आवश्यक कार्यों में कर पा रहे हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना की भी लोगों ने सराहना की। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को उनके लिए किए जा रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मिल-जुलकर रहें और बिहार के विकास में भागीदार बनें।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, विधायक मनोरमा देवी सहित कई जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, वरीय पुलिस अधिकारी, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं बड़ी संख्या में लाभुक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।