
Bhagalpur News: भागलपुर शहर में जेवरात चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इसाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर-3 निवासी आनंद कुमार सोनी पर 1 करोड़ रुपए मूल्य के जेवर चोरी करने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर निवासी अनिरुद्ध अंबेडकर ने दर्ज कराया है।
अनिरुद्ध अंबेडकर के अनुसार, उनके घर से अचानक जेवरात गायब हो गए। इस घटना की जानकारी सबसे पहले उनकी पत्नी ने दी। जब उन्होंने पूछताछ की तो बेटे ने कबूल किया कि उसने जेवर अपने दोस्त पियूष को दे दिया। इसके बदले पियूष ने बेटे को 25 हजार रुपये दिए, जिससे उसने अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाई। घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आनंद कुमार सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
इधर, आरोपी आनंद कुमार सोनी की पत्नी पूजा कुमारी ने पुलिस कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति और बेटे का इस चोरी से कोई संबंध नहीं है। पूजा कुमारी का आरोप है कि पुलिस बीते 24 घंटे से उनके पति के साथ मारपीट कर रही है और उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामला बेहद संवेदनशील है और आरोपों की गहन जांच की जा रही है। बरारी थाना पुलिस ने बताया कि चोरी हुए जेवरात की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार जेवर किसके पास हैं और इसमें कौन-कौन शामिल है।
इस मामले में फिलहाल तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। एक ओर अनिरुद्ध अंबेडकर अपने आरोप पर अड़े हुए हैं, वहीं दूसरी ओर आनंद कुमार सोनी की पत्नी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही हैं। स्थानीय लोगों के बीच भी इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
फिलहाल पुलिस की जांच पूरी होने तक इस चोरी और आरोप-प्रत्यारोप की सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी। हालांकि, मामला जितना गंभीर है, उससे यह साफ है कि भागलपुर पुलिस के लिए यह केस चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।