
भागलपुर: दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर पूरे बिहार में आक्रोश का माहौल है। इसी मुद्दे पर एनडीए ने बड़ा ऐलान करते हुए कल (गुरुवार) बिहार बंद की घोषणा की है। बंद को सफल बनाने और जनता से सहयोग की अपील को लेकर बुधवार को भागलपुर सर्किट हाउस में एनडीए घटक दलों की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता में भागलपुर के सांसद और जदयू नेता अजय मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, लोजपा, हम और अन्य सहयोगी दलों के जिला अध्यक्ष व प्रवक्ता मौजूद रहे। इस दौरान एनडीए नेताओं ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि विपक्ष जनता से जुड़े मुद्दों से भटककर अब व्यक्तिगत हमले पर उतर आया है।
सांसद अजय मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और समाज की मर्यादाओं का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह सोच दर्शाती है कि उनके पास जनता को बताने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। अजय मंडल ने इस तरह की भाषा को निंदनीय और अशोभनीय बताते हुए कहा कि जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष पूरी तरह से बौखला चुके हैं। वे जानते हैं कि आने वाले चुनावों में जनता उन्हें नकार देगी, इसलिए वे ओछी राजनीति पर उतर आए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा। दुकानदारों और आमजन से सहयोग की अपील की जाएगी।
प्रेस वार्ता में मौजूद एनडीए नेताओं ने इसे कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति करार दिया और कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री की मां पर हुई अभद्र टिप्पणी का विरोध सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक आधार पर भी किया जा रहा है।
एनडीए नेताओं ने जनता से अपील की कि वे कल के बिहार बंद को सफल बनाने में अपना सहयोग दें और विपक्ष की इस प्रकार की राजनीति का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब दें। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता कांग्रेस और विपक्ष की इस हरकत को कभी माफ नहीं करेगी।