
भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा भवन स्थित वार रूम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि SIR के अंतर्गत दावा और आपत्ति दर्ज कराने का आज अंतिम दिन है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से छूट गया है तो उसका नाम जोड़ने के लिए दावा प्रस्तुत करें। इसी प्रकार यदि किसी मृतक या अनुपस्थित व्यक्ति का नाम सूची में दर्ज है, तो उसे हटाने के लिए शपथ पत्र के साथ आपत्ति दर्ज की जा सकती है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रत्येक योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना जरूरी है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों की सक्रिय भूमिका अपेक्षित है, ताकि आने वाले चुनावों में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने अपने सुझाव साझा किए और मतदाता सूची को शुद्ध एवं पारदर्शी बनाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
जिला प्रशासन ने आम मतदाताओं से भी आग्रह किया है कि वे अपने मताधिकार को सुनिश्चित करने के लिए समय पर दावा या आपत्ति दर्ज कराएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में योगदान दें।