
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के सजौर थाना में रविवार को आलोक कुमार ने नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रतिनिधियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालाओं और बुके भेंट कर स्वागत किया।
आलोक कुमार ने पदभार संभालने के बाद कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता थाना क्षेत्र में पुलिस और जनता के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर विधि-व्यवस्था को और मजबूत करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस-पब्लिक के सहयोग से थाना क्षेत्र में अमन-चैन और सुरक्षित माहौल कायम रहेगा। साथ ही, जनता से मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने पर जोर दिया।
निवर्तमान थाना प्रभारी सूरज कुमार, जिन्होंने लगभग 21 माह तक सजौर थाना का कार्यभार संभाला, का तबादला बांका जिले में कर दिया गया है। उनके कार्यकाल में पुलिस बल को मजबूती देने और समाज में सकारात्मक योगदान के लिए क्षेत्रवासियों ने उनकी सराहना की। कठिन परिस्थितियों में भी उनके शांत और स्थिर नेतृत्व की चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने सूरज कुमार को विदाई देते हुए उनके कार्यकाल को यादगार बताया और नए थाना प्रभारी आलोक कुमार के कार्यकाल को लेकर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।