
वैशाली: बिहार पुलिस की सतर्कता और सक्रियता एक बार फिर रंग लाई है। वैशाली जिले के बलिगाँव थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे Preventive Policing अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रमोद कुमार उर्फ टल्लू और मो० कासिद के रूप में हुई है। तलाशी के क्रम में प्रमोद कुमार के पास से 01 लोडेड देशी पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस और 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों अपराधी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। समय रहते हुई इस कार्रवाई से संभावित अपराध टल गया।
वैशाली पुलिस की इस सफलता ने न केवल अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया, बल्कि क्षेत्र में लोगों का पुलिस पर विश्वास भी और मजबूत किया है।