
Bihar News: जमुई पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशन और एसडीपीओ जमुई के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा टाउन थाना क्षेत्र के चंदवारा स्थित एक घर में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में 411 किलो गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये है, बरामद किया गया। इसके साथ ही 02 देशी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस और एक लग्जरी कार भी जब्त की गई।
पुलिस ने मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिन कुमार (पिता-राजविंदर सिंह, ग्राम-चंदवारा, थाना-टाउन, जिला-जमुई), सोनू कुमार (पिता-लखविंदर पासवान, ग्राम-रघुनाथपुर, थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर) और मोहम्मद हुसैन (पिता-मोहम्मद असलम, ग्राम-मुर्दीगंजपुर, थाना-मुर्दीगंजपुर, जिला-समस्तीपुर) के रूप में हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह नशे के साथ-साथ अवैध हथियार कारोबार में भी सक्रिय था। इसी को लेकर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमुई पुलिस नशे और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से सख्त है और समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे का यह कारोबार समाज और युवा पीढ़ी के लिए बेहद खतरनाक है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस सफल छापेमारी में विशेष टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई ने किया। टीम में शेखर सौरभ (अपर थानाध्यक्ष, टाउन थाना), अखिलेश कुमार (पुलिस अवर निरीक्षक, टाउन थाना), निरेश कुमार (पुलिस अवर निरीक्षक, जमुई टाउन थाना) और आलोक कुमार (पुलिस अवर निरीक्षक सह प्रभारी, डीआईयू) शामिल थे।
जमुई पुलिस की यह कार्रवाई नशे और अवैध हथियारों के कारोबार पर बड़ी चोट मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस उपलब्धि के लिए पुलिस टीम की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।