
Bhagalpur News: भागलपुर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शनिवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे मुस्लिम स्कूल समपार के पास हुआ। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और इसकी सूचना रेल थाना पुलिस को दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक युवक गौरा चौकी का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की जड़ में मोबाइल चोरी की वारदात है। बताया जाता है कि युवक एक मोबाइल चोर को पकड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान अफरातफरी में वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। जबकि मोबाइल चोर मौका पाकर फरार हो गया और चोरी किया हुआ मोबाइल भी अपने साथ ले गया।
सूचना मिलते ही रेल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (JLNMCH) भेज दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक भागलपुर में इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी। खासतौर पर मोबाइल चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मोबाइल चोरी और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएँ। वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि फरार मोबाइल चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले की तह तक पहुँचा जाएगा।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा और सतर्कता की कमी को उजागर कर दिया है। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।