
Bhagalpur News: भागलपुर जिले में मतदाता सूची सुधार एवं दावा-आपत्ति पंजीकरण की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने के लिए 31 अगस्त (रविवार) को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भागलपुर जिला के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ (बूथ स्तर अधिकारी) सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मौजूद रहेंगे और प्रपत्र 6, 7 एवं 8 में प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के दावे और आपत्तियों को स्वीकार करेंगे।
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक सटीक एवं अद्यतन बनाना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार सुनिश्चित हो सके।
क्या है प्रपत्र 6, 7 और 8?
- प्रपत्र 6 – नया नाम जुड़वाने के लिए।
- प्रपत्र 7 – मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के लिए।
- प्रपत्र 8 – नाम, पते या अन्य विवरण में सुधार के लिए।
अधिकारियों को विशेष निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पूरी जिम्मेदारी से उपस्थित रहें और मतदाताओं को सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं। साथ ही प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों का भ्रमण कर कार्यों का निरीक्षण करने और वहां से फोटोग्राफ्स व विजुअल रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा, भागलपुर जिले के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को भी शिविर के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।
मतदाताओं से अपील
प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे इस विशेष अवसर का लाभ उठाएं। यदि किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में छूट गया है, किसी विवरण में त्रुटि है या मृतक/स्थानांतरित मतदाताओं का नाम सूची से हटवाना है, तो वे इस शिविर में पहुँचकर आवेदन कर सकते हैं।
जिला प्रशासन का कहना है कि इस तरह के विशेष शिविर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहायक होंगे और आगामी चुनाव में अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।