
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देशरी गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान देर रात बड़ा हादसा हो गया। प्रतिमा विसर्जन में शामिल डीजे गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में 12 वर्षीय विशाल कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार की देर रात देशरी गांव से गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा तगेपुर पोखर जा रही थी। इसी दौरान विसर्जन जुलूस के बीच चल रही डीजे गाड़ी के चालक ने अचानक तेज रफ्तार से गाड़ी बढ़ा दी। गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रहे लोगों को कुचलते हुए एक दीवार से जा टकराई। इस दौरान एक बच्चा गाड़ी के नीचे फंस गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में फंसे बच्चे विशाल कुमार (पिता – सुभाष यादव) को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अन्य घायलों में गोलू कुमार (10 वर्ष) और विक्रम कुमार (16 वर्ष), पिता अरुण कुमार शामिल हैं, जिनका इलाज जगदीशपुर सीएचसी में चल रहा है। इसके अलावा कई अन्य घायल स्थानीय निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे रहे, इसी बीच मौका पाकर डीजे चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। भागने के दौरान उसने रास्ते में दो बिजली के खंभों को भी तोड़ डाला।
घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि हादसे में सात लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें एक की स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि डीजे गाड़ी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि हादसे के बाद लोगों को तुरंत मदद की आवश्यकता थी। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि विसर्जन के दौरान डीजे गाड़ी पर किसी का नियंत्रण नहीं था और चालक लगातार लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।
इस दर्दनाक हादसे ने गणेश विसर्जन के उत्सव को मातम में बदल दिया। लोग जहां प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल होकर खुशी मना रहे थे, वहीं अचानक हुए इस हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है।