
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत अंतर्गत मोतीचक दियारा क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध की ईंट-पत्थर से बेरहमी से हत्या कर शव को गंगा किनारे फेंक दिया। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान मोतीचक गांव निवासी जयप्रकाश मंडल के रूप में की गई है। उन्हें अज्ञात अपराधियों ने गंगा किनारे ईंट-भट्टा के समीप ईंट-पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस का कहना है कि हत्या की वजहों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक के परिजनों से लिखित आवेदन लेकर अज्ञात अपराधियों की तलाश शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में गहन छानबीन कर रही है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों ने जिस बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया है, उससे साफ है कि हत्या किसी गहरी रंजिश या साजिश का नतीजा हो सकती है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी वारदातें दोबारा न हो सकें।