
Bhagalpur News: भागलपुर जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। मध्य निषेध सदर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक बलकेश्वर राम के नेतृत्व में गठित छापामार दल ने सबौर थाना अंतर्गत खनकीता के पास गश्ती के दौरान एक स्कॉर्पियो से 184.125 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की।
संदिग्ध वाहन पकड़ाया जांच में
जानकारी के अनुसार छापामार दल वाहनों की नियमित जांच कर रहा था। इसी दौरान कहलगांव की ओर से आ रही स्कॉर्पियो (नंबर BR10PA-9414) पुलिस को देखकर तेज़ी से भागने का प्रयास करने लगी। पुलिस दल ने तुरंत पीछा कर वाहन को रोक लिया। तलाशी के क्रम में वाहन से बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।
दो लोग गिरफ्तार
वाहन में सवार दो व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी के बाद जब्ती सूची तैयार की गई और आरोपियों को स्कॉर्पियो समेत मध्य निषेध थाना लाया गया। अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में यह आशंका जताई जा रही है कि यह शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है।
शराबबंदी पर प्रशासन की सख्ती
बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। हाल के दिनों में भागलपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ कई ऑपरेशन चलाए गए हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पहले ही स्पष्ट किया था कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर अवैध शराब की आपूर्ति नहीं होने दी जाएगी।
आमजन से अपील
प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे शराब तस्करी की किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस को दें, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके। अधिकारियों का मानना है कि समाज के सहयोग से ही शराबबंदी को पूरी तरह सफल बनाया जा सकता है।